-->

Ranathambore National Park

Ranthambore National Park is one of the biggest and most renowned national parks in Northern India. The park is located in the Sawai Madhopur district of southeastern Rajasthan, which is about 130 km from Jaipur.

Sariska Tiger Reserve

Sariska Tiger Reserve is well nestled in the Aravali Hills covering 800 sq km area divided into the grasslands, dry deciduous forests, sheer cliffs and rocky landscape. Please note that park is open everyday from October till May end from 6 A.M. to 3:30 in the afternoon.

Mukundara Hills National Park

The Mukundara Hills Tiger Reserve will be spread across four districts-Kota, Bundi, Chittorgarh and Jhalawar-covering an area of 759 sq km. It will boast of a core area of 417 sq km and a buffer zone covering 342.82 sq km.

Latest News Photosabout tiger reserves

Tiger Reserves of India

Conservation of forests and tigers

Come! Explore Ranthambhore with Us

Incididunt ut labore et dolore. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicie.

Friday, August 26, 2022

आज ग्राम पंचायत खिलीचीपुर स्थित वृक्ष कुंज में वन महोत्सव कार्येक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया

आज ग्राम पंचायत खिलीचीपुर स्थित वृक्ष कुंज में वन महोत्सव कार्येक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया









सवाई माधोपुर आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत खिलीचीपुर स्थित वृक्ष कुंज में वन महोत्सव कार्येक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया।


वन महोत्सव का आयोजन हर वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाता है कई बार बारिश नही होने की वजह से कार्यक्रम जुलाई अगस्त में भी आयोजन किया जाता है और ये पूरे भारत में सरकारी और गेर सरकारी संगठनो द्वारा मिलकर इसका आयोजन करते है ओर इस दिन पेड़ लगाते है पेड़ो के बिना मानव जीवन की कल्पना नही की जा सकती क्योकि पेड़ मानव ही नहीं सभी जीवों का आधार है  लेकिन आज के समय में औधोगिकरण इतने हो गये की हमे पता ही नही की जंगल किस रफ्तार से काटे जा रहे है, समय रहते हमे इस और ध्यान देने की बहुत जरूरत है हर एक आने वाली महामारी कुछ न कुछ सीखा कर जाति है हाल ही में कोरोना महामारी के चलते लाखो लोगो को ऑक्सीजन नही मिल पाने की वजह से जान गवानी पड़ी थी।


कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार विश्नोई और विशिष्ट अथिति रणथम्भोर के उपवन संरक्षक संग्राम सिंह, सामाजिक वानिकी के उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, चम्बल घड़ियाल के उपवन संरक्षक अनिल यादव, रणथम्भोर के सहायक उपवन संरक्षक अरविंद कुमार झा के अलावा पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट, संस्था सदस्य, वनविभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक शर्मा, विभाग के कई फील्ड अधिकारी, कर्मचारी, पर्यावरण प्रेमी, ग्रामीण व पत्रकार उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों को विभाग के फील्ड, क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा  फूल माला पहनाकर स्वागत किया




कार्यक्रम का मंच संचालन रणथम्भोर के एसीएफ अरविंद झा ने किया, स्वागत उदबोधन डीएफओ श्रवण कुमार रेड्डी द्वारा दिया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थिति सभी का स्वागत किया और विभाग की उपलब्धियां घर घर औषधि के बारे में बताया, इनके बाद संस्था सदस्य आविश शर्मा ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया  कि पूरे देश मे वन महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के के साथ मे किया जाता है। संस्था सचिव मुकेश सीट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुवे संस्था द्वारा रणथम्भोर ओर सामाजिक वानिकी विभागों का संस्था द्वारा किस पर्यावरण, वन एवम वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में किस तरह से सहयोग किया जाता है उसके बारेमे बताया, रणथम्भोर में नव नियुक्त आईएफएस मानस सिंह ने भी कार्यकर्म में अपने विचार व्यक्त किये, रणथम्भोर के उपवन संरक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे साथ ही पौधरोपण करने से ज्यादा जरूरी उनका संरक्षण करना है और संस्था पथिक लोक सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की तारीफ की इसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने पेड़ो के महत्व में बारे में बताया की पेड़ो का महत्व क्यो जरूरी है बताया कि जोधपुर के खेजड़ली गाँव की 361 महिलाओ ने पेड़ो को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी थी, इसके बाद अंतिम सम्बोधन कार्येक्रम के मुख्य अथिति जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने दिया जिला कलेक्टर ने  कहा कि वन विभाग के द्वारा जिले में सभी विभागों का सामंजस्य करते बेहतरीन कार्ये किया साथ ही जिले में एक वर्ष में 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाये गए है और बताया कि जिले में विभिन्न संघठन पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्ये कर रहे है आज के सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्येवाद दिया।




कार्यक्रम उद्बोधन के पश्चात सभी ने अल्पाहार किया उसके बाद सभी अतिथियों द्वारा पौधे लगा कर वन महोत्सव का आगाज किया गया।

Monday, July 25, 2022

The Organization Pathik lok seva samiti started the plantation campaign

The Organization Pathik lok seva samiti started the plantation campaign

The organization Pathik lok seva samiti started the plantation campaign-


Pathik Lok Seva Samiti, an organization working at the grassroots level on environment, forest and wildlife conservation in the district sawai madhopur, like every year, this year also started a tree plantation campaign in the interest of making people aware for environmental protection.  



On the first day of the campaign,  organization members Sapna Jolia, Anjali Jolia and Surendra planted 15 shade and flower plants in the Step by Step Secondary School, school children, staff and school founder Arvind Kumar Singhal planted saplings for the present school children.The  organization secretary Mukesh SIIT explained in detail about the importance and importance of medicinal plants in human life.


After that, in the newly constructed garden located in the Girls College Sawai Madhopur, the members of the organization along with the college principal Manisha Sharma, Professor Dr. Aarti Bhadauria, Professor Rajesh Meena, etc. planted 20 shady and flowering plants.  


At the behest of the college principal, the girls' college garden will be cleaned by the  organization, along with more than 100 flowers and shade plants will be planted in the garden.


Every year, along with planting and distributing 1000 saplings in villages, temples, mosques, schools, colleges and public places around Sawai Madhopur, it also works to make people and school and college students aware of conservation.





Monday, July 18, 2022

 Memorandum submitted regarding not shifting tigers from Ranthambore's tourist area.

Memorandum submitted regarding not shifting tigers from Ranthambore's tourist area.


18 July 2022..

Recently, people associated with Ranthambore tourism and NGO organizations submitted a memorandum to the Deputy Conservator of Forests on Monday in protest against the tigress that was shifted from Zone-5 area of ​​Ranthambore tourism area to T- 102 in Ramgarh.


At the same time, he demanded not to shift any tourist area tiger from Ranthambore in future. Because the livelihood of the local people is related to tourism, if after the tourism sector is shifted elsewhere, then it will have a bad effect on the income of the government and the livelihood of the local people.

Along with this, he demanded that in future the tiger should be taken from the non-tourism area and the participation of local people should be ensured by forming an advisory committee. Opinion should also be taken from the members of the vehicle union office bearers.

 He said that if any tiger would be sent to tourism zone in future, then we were compelled to warn of agitation by people associated with tourism, local organizations and wildlife lovers.

 on this occasion

Ranthambore Jungle Safari Vehicle Owners Union, Ranthambore Drivers Association, Ranthambore Nature GuideAssociation, Pathik lok seva samiti , Ranthambore Tiger Conservation and Rural Development Committee, Ranthambore Hotel Association, Ranthambore Travel Agent Association, all the office bearers and members of Ranthambore Bagh bachao  Sangharsh Samiti Sawai Madhopur were present.


Photo: Wildlife lovers, union and institutions officials handing over the memorandum


Saturday, July 16, 2022

 Amareshwar Mahadev Temple, Ranthambore......

Amareshwar Mahadev Temple, Ranthambore......

.

Observation

A unique amalgamation of faith and nature in the Ranthambore National Park in Sawai Madhopur, which has been kept alive over the years till date, Ranthambore sees a unique amalgamation of natural, historical and religious tourism. Which continues even today with mutual harmony over the years. The Amareshwar Mahadev Temple situated between Ranthambore and the hills is a unique example of nature and faith.



How to reach


Sawai Madhopur Junction is directly connected by railways to Delhi, Mumbai, Kota and Jaipur. Amareshwar Mahadev Temple is about 6 km away from the district headquarters.

 Where you can reach by taxi from district headquarter or railway station.

Apart from this, it is also easily accessible by private vehicle by road.



Situated in the lap of nature, this Shiva temple is surrounded by high hills, waterfalls falling from the hills, Neer flowing from the valleys, dense greenery, attractive valleys attract people towards them with their natural beauty.


Major Attractions !


Situated in the Amareshwar Mahadev Temple, the Shivling is naturally established in a cave on the hill. The water flowing from the hills and falling on the Shivling also keeps falling naturally.

According to folk beliefs, this Shivling has been established in its form since ancient times.


Every month there is an influx of devotees on Chaturdashi and Amavasya, apart from this special worship is done in the month of Sawan. In the month of Sawan, the devotion and dedication of Shiva devotees is made on seeing.

There are two separate pools for men and women to bathe under the Amareshwar Mahadev temple.

Near the Amreshwar Mahadev Temple is the grand Ram Janaki Dham with grand tableaux of Rama, Lakshmana, Sita and Hanuman, and the grand tableau of the former gurus of the temple and ashram and attracts eye-catching depictions of Rama scenes. Devotee.

 Apart from Shiva devotees, tourists from different places come here in large numbers for picnics.


Do's and Don'ts?



Do not harm nature.

Do not carry plastic waste in the forest.

Do not harm the wildlife and flora.

Avoid entering the forest beyond the designated route as dangerous wildlife roams here.

Follow the instructions issued by the local administration.


Security System


During the rainy season, springs, drains, ponds get filled with water, keeping in mind that there should be no untoward incident, the district administration remains alert every year with promptness. Along with this, security forces have been deployed at sensitive places. Along with this, vigilance boards have also been installed at sensitive places.


Being within the limits of Ranthambore National Park, wild animals also roam here, keeping in mind the safety of devotees and tourists from wildlife, the Forest Department is always ready to keep a special watch.



Due to its religious importance, Amareshwar Mahadev is the center of religious faith of the local people. Also, due to its natural beauty and natural diversity, it is a picnic hotspot as well as a tourist attraction.



By-Umashankar

Tigeress 102 shifted from Ranthambore to Ramgarh Vishdhari....

Tigeress 102 shifted from Ranthambore to Ramgarh Vishdhari....

Due to the increase in the number of tigers in Ranthambore and the struggle for the territory, there are fights of tigers every day. To reduce the pressure of tigers in Ranthambore and to maintain balance, Ranthambore's tigress T-73's daughter T-102 was tranquilized from Ranthambore piracy Amaghati on Friday at 11:45 am in the soft enclosure of Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve in Bundi. shifted.
Ranthambore.
The variance of T102 mainly lived in the Kachida forest area. T 102 was tranquilized under the supervision of CCF Seduram Yadav of Ranthambore National Park, Ranthambore DFO Sangram Singh and Ramgarh Vishdhari DFO Sanjeev Sharma.









Significantly, T 102 gave birth to 4 cubs on November 2020. Out of which 3 cubs are still roaming in Ranthambore.
After a few days the T-102 will be kept in the soft enclosure of Bundi and will be left to roam. Significantly, T 115 tigers are already present in Bundi's Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve.











@VOICEOFRANTHAMBHORE

Tuesday, July 12, 2022

PLSS Branch Office Opening Ceremony Programme Ranthambore.

PLSS Branch Office Opening Ceremony Programme Ranthambore.

Pathik Lok Seva Samiti Branch Office Opening Ceremony Programme Ranthambore

Photo- Chief Guest Ranthambore Chief Conservator of Forest Seduram Yadav


Yesterday, Monday, the new branch office of Pathik Public Service Committee, which is working on wildlife, was inaugurated in front of FCI godown on Ranthambore Road in Vigyan Nagar at the hands of Chief Guest Ranthambore Chief Conservator of Forest Seduram Yadav


Photo:- Deputy Conservator of Forest Sandeep Chaudhary


A special guest Deputy Conservator of Forest Sandeep Chaudhary. In the inaugural program, Rafiq Mohammad, President of Guide Union, Ikramuddin of Mansingh Rajawat 
Photo:- Rafiq Mohammad, President of Guide Union



Vehicle Owner and Driver Association, Ramlakhan Meena, Forest Officer, Journalist, Doctor, Hotel Owner, Lawyer, Social Worker and members of the organization etc. dignitaries were present.


Saturday, June 25, 2022

रणथम्भोर आगमन पर राजस्थान वन विभाग के मुखिया का किया स्वागत।

रणथम्भोर आगमन पर राजस्थान वन विभाग के मुखिया का किया स्वागत।

 रणथम्भोर आगमन पर राजस्थान वन विभाग के मुखिया हॉफ डॉ. डीएन पांडे जी का आज संस्था पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट, संस्था सदस्य सपना, अंजली, ललित, टिया,  सुरेंद्र आदि ने फोरेस्ट गेस्ट हाउस में जाकर मुलाकात कर त्रिनेत्र गणेश जी महाराज की तस्वीर भेंट की ओर हॉफ साहब को जिले के चौथ का बरवाड़ा से भगवतगढ़ व बोली आदि वन विभाग के क्षेत्र में आने वाले पहाड़ी इलाको में हाइना, जैकाल, लेपर्ड, लोमड़ी वन्यजीवो का विचरण रहता है इन क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां चालू करने का आग्रह किया जिससे जिले के लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

 file photo
                             


Sunday, May 22, 2022

अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर उपवन संरक्षक वन विभाग सवाई माधोपुर व पथिक लोक सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया

अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर उपवन संरक्षक वन विभाग सवाई माधोपुर व पथिक लोक सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया

आज अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर उपवन संरक्षक वन विभाग सवाई माधोपुर व पथिक लोक सेवा समिति के सयुंक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।




कार्यक्रम की सुरुवात जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ऑला द्वारा जिला कलेक्ट्री परिसर में से रैली को हरी झंडी दिखा कर की गई, रैली बजरिया मैंन मार्केट में से होती हुई महावीर पार्क  में पहुची, पार्क में विभाग व संस्था द्वारा जूनियर व सीनियर वर्ग के स्कूल व कॉलेज के बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती सुदामा मीना, अध्यक्षता नगरपरिषद चैयरमैन विमल महावर विशिष्ट अतिथि उपवन संरक्षक जयराम पांडेय, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डिग्गी प्रसाद मीना व अतिथि संस्था सचिव मुकेश सीट, वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन , राजकीय पीजी कॉलेज के व्याख्याता रामलाल बैरवा, अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी अग्रवाल, सेनानिवर्त फौजी हुसेन खान, सेवादल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सलमान रंगरेज, रणथम्भोर स्कूल आर्ट के एम डी परासर व वन विभाग से रेंजर सुरेश गुर्जर, फोरेस्टर ताराचंद व संस्था सदस्य भवानी शंकर, सन्नी वर्मा, ऋषि मीना, सपना जोलिया, सविता शर्मा के अलावा वन कर्मचारी स्कूल के बच्चे व संस्था सदस्य व आमजन मौजूद रहे।



इस अवसर कार्यक्रम का मंच संचालन वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत वन अधिकारीयों व संस्था सदस्यो द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम की सुरुवात करते हुवे संस्था सचिव मुकेश सीट ने कर्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों,विद्यार्थियों, संस्था सदस्यो व वन कर्मचारियों का स्वागत करते हुवे पर्यावरण संरक्षण के अलावा वन्यजीवो के संरक्षण करने में सभी को धरातल पर योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम में कॉलेज के व्यख्याता राम बैरवा ने जैव विविधता के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी साथ ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण के संरक्षण में अपनी अहम जिमेदारी निभाने की अपील की, मुख्य अथिति जिला प्रमुख ने ओर कार्येक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद चेयरमैन ने ऐसे आयोजन जिले में होते रहे चाहिए इस कार्यक्रम के आयोजक वन विभाग और संस्था को धन्येवाद दिया। और सभी को प्रकति ओर जीव जंतुओं का संरक्षण करने की अपील की, उप वन संरक्षक जयराम पांडे जी ने मानव जीवन मे जैव विविधता को समझते हुवे विस्तार पूर्वक समझाया छोटे बड़े जीवो की कई प्रकार की प्रजातियां होती है जिनका पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ऑक्सिजन, ग्लोबलवार्मिंग आदि में जैव विविधता के महत्त्व बारे में बताया। मानव जीवन को बचाने के लिए जैव विविधता का संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है।

 
                               

पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पीजी कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतिभा गुप्ता द्वितीय स्थान व प्रीति खनगवार प्रथम स्थान ओर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर स्टेप बाई स्टेप स्कूल के चिन्मय शर्मा, द्वितीय स्थान शिवांक गुप्ता व तृतीय स्थान कशिश मंगल सिनियर सेकेंड्री कुतलपुरा जाटान रही। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार दिया गया साथ ही रैली में सम्मलित होने वाले सभी विद्यार्थियों व संस्था सदस्यों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए।




कार्यक्रम के अंत जिला प्रमुख व नगर परिषद चेयरमैन, उप वन संरक्षक संस्था सदस्यों द्वारा संस्था पथिक लोक सेवा समिति का "पक्षी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान" की शुरुआत पार्क में परिंडा लगाकर की गई।






Monday, May 16, 2022

रणथंभोर में टाइगर सफारी के दौरान नेचर गाइड व ड्राइवर नहीं कर पाएंगे फोटो व वीडियोग्राफी-

रणथंभोर में टाइगर सफारी के दौरान नेचर गाइड व ड्राइवर नहीं कर पाएंगे फोटो व वीडियोग्राफी-

अब रणथंभोर में टाइगर सफारी के दौरान नेचर गाइड व ड्राइवर नहीं कर पाएंगे फोटो व वीडियोग्राफी-

रणथंभोर बाघ परियोजना में आये दिन एक ना एक वीडियो वाइरल हो रहे है जिसमे गाईड़ ओर ड्राइवरों द्वारा पार्क में नियमों का उलंघन करते हुवे के कई वीडियो वायरल होते है जिससे पार्क की बदनामी होती है और बाघ परियोजना के अधिकारी सवालो के घेरे में आजाते है, हाल ही में एक वीडिय वाईरल हुवा है जिसमे बताया जा रहा है कि बाघ के पीछे जिप्सी को भगाया जा रहा है जिस को देखते हुवे विभाग के कुछ वाहनों, ड्राइवरों ओर गाइडो को कुछ दिन के लिए प्रतिबन्ध किया है। 


आये दिन वीडियो वायरल से हो रही घटनाओं पर प्रतिबिंब लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 16 मार्च 2022 को रणथंभोर बाघ परियोजना पर्यटन के  उप वन संरक्षक  ने कार्यालय आदेश जारी कर रणथंभोर जंगल के सफारी व्हीकल ओनर्स यूनियन एवं रणथंभोर नेचर गाइड एसोसिएशन द्वारा रणथंभोर पार्क में सफारी के दौरान ड्राइवरों का गाइड के द्वारा वीडियो वह फोटोग्राफी लेने में व्यस्त होने के कारण कार्य से ध्यान भटकने के कारण पर्यटकों को सुरक्षित सफारी देने के उद्देश्य से ड्राइवरों व गाइडों के द्वारा सफारी के दौरान मोबाइल एवं कैमरे से वीडियो एंड फोटोग्राफी बंद करने हेतु आदेश जारी किय गये है 


जिससे पर्यटकों को सुरक्षित सफारी देने के उद्देश्य से ड्राइवरों को गाइडों के द्वारा सफारी के दौरान मोबाइल कैमरा वीडियो फोटोग्राफी करना प्रतिबंध किया गया है ड्राइवरों एवं गाइड द्वारा पार्क में सफारी के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sunday, May 15, 2022

रणथम्भोर बाघ परियोजना के बदलाव की कहानी है-

रणथम्भोर बाघ परियोजना के बदलाव की कहानी है-

रणथंभौर की विभागिय टीम द्वारा बाघो व अन्य वन्यजीवो के संरक्षण मे इस वर्ष बेहतरीन कार्ये किये गए-

रणथम्भोर बाघ परियोजना के बदलाव की कहानी है-

पहली बार टाइगर रिजर्व में पानी के व्याप्त व्यवस्थाओ के ये सोलर की व्याप्त व्यवस्था, टाइगर प्रोटेक्शन व कंजर्वेशन के लिए 9 चौकियां ओर बॉडर होमगार्ड्स की व्यवस्था आदि के काम होते दिख रहे है और इनके अलावा किसी भी टाइगर रिजर्व के लिए सब से अहम जरूरी होती है उसकी जीवन रेखा, पेराफेरी प्रोटेक्शन रोड व रोज टाइगर की रिपोर्टिंग । 


जिस कोर एरिया में सर्वाधिक बाघ हैं और जहां से लगातार बाघ गायब होने की घटनाएं होती रही है वहा की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रोटक्शन रॉड बनाई गई और सभी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्टाफ के रहने के लिए बेहतरीन सुविधाओं युक्त चौकिया बनाई गई है कुछ एक का निमार्ण कार्ये प्रगर्ति पर है। 



अवैध घुसपैठ पर अंकुश लगता देख कुछ एक छोटे मोटे व्यवधान उत्तपन्न हुवे जिसे कुछ निर्माणाधीन काम रुक गए तो कुछ पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस सुरक्षा के बीच कामो को पूरा किया जा रहा हैं।


4 सर्वाधिक बाघ व अन्य वन्यजीवो वाली रेंजों में 70 कि.मि पेट्रोलिंग ट्रैक  व 12 चोकिया बनाई गई हैं। पहले इन पेरिफेरी पर सुरक्षा का कोई पुख़्ता बंदोबस्त नही था ना चौकीयो का तो नामोनिशान था और ना ही स्टाफ को गश्त करने के किसी प्रकार का कोई ट्रेक था। 

इसलिए पहले सुरक्षा दीवार के पेरिफेरी के रास्तों से अवैध गतिविधियां, अवैध घुसपैठ व शिकार जैसी कहि घटनाएं घटित होती रही थी। कभी कबार विभाग को सूचना लगती थी तो विभाग के वन कर्मियों के पास जंगल के बीच से होकर उन तक पहुंचने के रास्ते नहीं मिलते थे। 


मिर्जाघाटी एरिया में  वर्ष 2021 दिसम्बर माह में एक चिंकारा के शिकार की घटना हुई थी जिसमे शिकारी चिंकारा को मारकर ले जा रहे थे। जब तक विभाग के वन कर्मियों की टीम फेरफेरी से बाहर आबादी वाले एरिया से मोके पर पहुची तब तक शिकारी भाग चुके थे। इसे पहले भी बंदूकधारी शिकारी चीतल के कटे धड़ को ले जाते हुए ट्रैप कैमरे में दिखाई दिए थे, हर बार जीवन रेखा सड़क, पर्याप्त चौकिया, व स्टाफ के अभाव में यही होता रहा है शिकारी शिकार कर के हमेशा गायब हो जाता था क्योंकि जंगल में 15-20 किलोमीटर भीतर के पीएफेरी में  घुसपैठ रोकने के लिए कोई स्टाफ, चौकी, रास्ते मौजूद नहीं थे। 


हाल ही में किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के कार्यों को ओर आगे बढ़ाते हुवे सवाई मानसिंह अभ्यारण फलौदी वाले 636 वर्ग कि.मी तक ले जाना है।


जिससे टाइगर ओर अन्य वन्यजीवो को एक बड़ा एरिया मिलेगा, साथ ही अवैध घुसपैठ पर नियंत्रण होने से पेरिफैरी एरिया में फिर से हरा भरा जंगल डवलप होगा ओर सभी प्रकार की अवैध घटनाएं रूकेंगे।

Friday, May 13, 2022

13 वर्षीय बाघिन टी-61 की मौत, राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार

13 वर्षीय बाघिन टी-61 की मौत, राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार

 रणथंभोर - 13 वर्षीय बाघिन टी-61 की मौत, राजबाग वन चौकी पर किया अंतिम संस्कार



रणथंबोर की बाघिन टी 61 की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार राजबाग वन चौकी पर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार रणथंबोर की बाघिन टी 61 जोन नम्बर 7 के जामोदा नाले में मृत अवस्था में पाई गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मृत बाघिन को अपने कब्जे में लिया साथ ही आसपास से नमूने लिए जिससे कि बाघिन की मौत की पुष्टि हो सके। आसपास कोई भी मृत पालतू जानवर या अन्य कोई जंगली जानवर नहीं पाया गया। वन विभाग के पशु चिकित्सको के अनुसार बाघिन का मृत शरीर 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है।

 टी - 61 बाघिन की मौत के मामले में पूरी तरह से अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार गर्दन और एक साइड की हड्डी टूटने की वजह से उसकी मौत होना बताया जा रहा है।



 बाघिन टी - 61 ने 2 शावकों को जन्म दिया था  मृत बाघिन टी - 8 लाड़ली व टी 34 कुंबा की बेटी थी 

 बाघिन  टी - 61 का मूवमेंट ज्यादातर रणथंबोर के जॉन नंबर 7 में रहता था। बाघिन टी - 61 नरम स्वभाव की थी,  एवं रणथंभोर भ्रमण पर  आने वाले पर्यटकों को कई बार अठखेलियां करती हुई नजर आती थी। 


 बाघिन टी - 61 की मौत के बाद विभाग के अधिकारी मुख्य वन संरक्षक शेडू राम यादव, उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा, सहायक उप वन संरक्षक फलोदी रेंज मानसिंह, फलोदी रेंजर राजबहादुर, खंडार रेंजर विष्णु गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राजीव गर्ग, रणथंभोर पशु चिकित्सक डॉ सीपी मीणा तहसीलदार प्रीति मीणा, एनजीओ के प्रतिनिधि, पत्रकार सहित विभाग के कर्मचारियों की मोजुदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

Wednesday, May 11, 2022

 रणथम्भौर में नए जोन खुलने से पर्यटकों का होगा इजाफा, रोजगार के भी बढ़ेगे अवसर 

रणथम्भौर में हर साल देसी विदेशी पर्यटकों पर्यटकों का इजाफा हो रहा है लेकिन विभाग की ओर से रणथम्भौर के बाहरी इलाके में नए और जोन खोले जाते तो रणथम्भौर पर्यटन में ओर अधिक इजाफा होगा साथ ही रोजगार के नए अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा रणथम्भौर के बाहरी इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही शूरू होने से बाहरी सीमा वाले इलाकों में कटाई, चराई आदि अवैघ गतिविधियों पर भी अंकुश लग सकता है। साथ ही रणथम्भौर के मुख्य जोनो से पर्यटकों का दबाव भी कम होगा।  


2008 तक रणथम्भौर में 5 जोन थे वन विभाग के अनुसार रणथम्भौर में 2008-09 तक महज पांच ही जोन थे। इसके बाद वन विभाग की ओर से रणथम्भौर में 6 से 8 तक तीन नए जोन बनाए गए। उसके बाद रणथम्भौर में 9 एवं 10 दो जोन शूरू किया गया। उसके बाद अभी तक 14 साल बीतने के बाद भी अब तक रणथम्भौर में एक भी नया जोन शूरू नहीं किया गया है। 

पूर्व में रणथम्भौर के बाहरी जोनों में वाहनों की लिमिट निर्धारित नहीं थी लेकिन करीब पांच साल पहले वन विभाग ने नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथोरियटी (एनटीसीए) गाइडलाइन का हवाला देकर रणथम्भौर के बाहरी जोनो में भी पर्यटन वाहनों की लिमिट निर्धारित कर दी। 

Famous Tigers ofRanthambore

T-24 (Ustad)

Live In Zoo Sajjangarh

T-24 (Ustad)- Ranthambore Tiger Ustad, the fearless tiger who won hearts with his flamboyance & fearlessness.

Sundari T-17

Zone 1 to Zone 5

Sundari, the tigress, also known as T-17, was the daughter of Machali, a legend in her own right and once the star attraction of Ranthambore.

T-25 Dollar

Zone 4 & 5

Neque porro quisquam est, qui dolorem ipsum quia dolor sit amet, consectetur, adipisci velit, sed quia non numquam eius

Machali (T-16)

Zone-2, 3, 4, 5

Machali (T-16)- The Legend Tigress of Ranthambore. This is the fascinating story of Machali, The Queen of Ranthambore.

Mala T-39

Zone-1, 2, 6

Mala T-39, the Beauty of Ranthambore T-39 aka Mala, the beauty of Ranthambore, the tigress everybody fell in love with!

Welcome to Ranthambore National Park

Visit Ranthambore Tiger Reserve to watch the Royal Bengal Tiger in action & explore its rich heritage & wildlife.

Like us on facebook